Sanjay Dutt Performs Pind Daan In Gaya FULL VIDEO, Vishnupad Temple History In Hindi|Boldsky

2024-01-12 116

संजय दत्त बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. जाने-माने एक्टर सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. अब एक्टर की नई तस्वीरें सामने आई हैं. हाल ही में संजय बिहार के गया गए थे. यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान किया. साथ ही उनकी आत्मा की मुक्ति की कामना भी की. संजय दत्त ने किया पिंड दान गया से संजय दत्त की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें उन्हें सफेद धोती और कुर्ता पहने देखा जा सकता है. गले में गमछा डाले संजय दत्त बैठे हैं. उनके सामने फूल और पिंड दान की सामग्री रखी है. साथ ही पंडित बैठे हुए पूजा करवा रहे हैं. एक्टर के साथ उनके सिक्युरिटी गार्ड को भी देखा जा सकता है. गया की फल्गु नदी, विष्णुपद मंदिर और अक्षय वट वृक्ष पर पिंड दान होता है. इसमें दो घंटे लगते हैं.

Sanjay Dutt is one of the famous actors of Bollywood. Well-known actor Sunil Dutt and Nargis's son Sanjay are often in the news. Now new pictures of the actor have surfaced. Recently Sanjay went to Gaya, Bihar. Here he donated the body of his late parents. Also wished for peace of his soul. Sanjay Dutt donated Pind Daan Pictures of Sanjay Dutt have also surfaced from Gaya, in which he can be seen wearing white dhoti and kurta. Sanjay Dutt is sitting with a towel around his neck. Flowers and Pind Daan material are kept in front of them. Also the Pandit is conducting the puja while sitting. His security guard can also be seen along with the actor. Pinda Daan is performed at Gaya's Falgu River, Vishnupad Temple and Akshaya Banyan Tree. It takes two hours.

#SanjayDuttPindDaanGayaFullVideo
~HT.97~PR.111~ED.284~

Videos similaires